Posts

Showing posts from August 23, 2018
Image
राशि और कुंडली में ग्रहों की स्थिति से तय होता है व्यक्ति का व्यवसाय, ▪जानिए आपकी असफलता के पीछे कहीं आपकी राशि का व्यवसाय से मेल है या नहीं? ▪ यदि व्यवसाय शुरू करने वाले हैं तो जरूर जानिए कि आपकी कुंडली और राशि क्या कहती है। कई लोग व्यापार या नौकरी बहुत उत्साह से शुरु करते हैं लेकिन कुछ ही दिनों में उनका उत्साह  खत्म हो जाता है। अच्छी कंपनी में अच्छे पैकेज पर नौकरी मिली लेकिन जल्दी छूट जाती है। विश्व के प्रसिद्ध वास्तु,ज्योतिष एवं तंत्र गुरु श्री मनीष साईं जी के अनुसार  व्यक्ति के जीवन में  व्यवसाय के रूप में वह क्या करेगा यह कुंडली एवं राशि के अनुसार तय होता है। जो व्यक्ति बिना जाने बिना सोचे व्यवसाय शुरू करता है उसकी सफलता का आकलन किया जाए तो वह बहुत कम होती है। आज मैं आपको राशियों के अनुसार क्या व्यापार करना चाहिए इसके बारे में बता रहा हूं। ▪1-मेष: – पुलिस अथवा सेना की नौकरी, इंजीनियंिरंग, फौजदारी का वकील, सर्जन, ड्राइविंग, घड़ी का कार्य, रेडियो व टी.वी. का निर्माण या मरम्मत, विद्युत का सामान, कम्प्यूटर, जौहरी, अग्नि सम्बन्धी कार्य, मेकेनिक, ईंटों का भट्टा, किसी फैक्ट्री म