Posts

Showing posts from December 5, 2018

मानसिक तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो अपनाएं यह वास्तु टिप्स- मनीष साईं

Image
मानसिक तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो अपनाएं यह वास्तु टिप्स- मनीष साईं आजकल हर किसी की जिंदगी भागदौड़ से भरी है। हर कोई इस तरह अपने काम में लगा हुआ है कि मानसिक शांति तो बिल्कुल ही नहीं है। किसी के भी पास अपने आप के लिए वक्त ही नहीं है। अगर आप मानसिक तनाव से मुक्ति चाहते हैं तो नीचे लिखे वास्तु प्रयोग जरूर अपनाएं इनको अपनाने से आप खुद को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। ▪शाम के समय घर में सुगंधित एवं पवित्र धुआ करें। ▪संध्या समय पर खाना न खाएं और नही स्नान करें। ▪रात में झूठे बर्तन न रखें। रात्रि के समय कपड़े घर के बाहर ना सुखाए। ▪दिन में एक बार चांदी के गिलास का पानी पीएं। इससे क्रोध पर नियंत्रण होता है। ▪ घर की छत पर भगवा ध्वज लगाए। ▪शयन कक्ष में मदिरापान नहीं करें। अन्यथा रोगी होने तथा डरावने सपनों का भय होता है। ▪कंटीले पौधे घर में नहीं लगाएं साथ ही कैक्टस और बोनसाई वृक्ष ना लगाएं। ▪अपने घर में चटकीले रंग नहीं कराये। जितना लाइट कलर कराएंगे उतनी शांति रहेगी। ▪घर में जाले न लगने दें, इससे मानसिक तनाव कम होता है। ▪किचन का पत्थर काला नहीं रखें। ▪भोजन रसो