Posts

Showing posts from November 1, 2018
Image
धनतेरस पर विशेष धन प्राप्ति के लिए अचूक उपाय और टोटके- मनीष साईं भारतवर्ष में धनतेरस का बहुत महत्व है इस दिन क्योंकि दीपावली की शुरुआत होती है। बाजारों में रौनक होती है। लोग तरह-तरह के उपाय कर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सुख शांति की कामना करते हैं। धनतेरस पर कुछ उपाय ऐसे हैं जिन्हें करने से धन की कभी कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं वह कौन से उपाय जिन्हें आप करेंगे तो पूरे साल आपको लाभ होगा। ▪इस दिन भगवान धन्वंतरि जी का पूजन करें। ▪ घर में नयी झाडू और सूपड़ा खरीद कर लाये और विधि से पूजन करें। ▪ सायंकाल दीपक प्रज्वलित कर अपने मकान , दुकान आदि को सुन्दर सजाये। ▪माँ लक्ष्मी को गुलाब के पुष्पों की माला पहनाये और उन्हें सफेद मिठाई का भोग लगाये। ▪अपनी सामर्थ्य अनुसार तांबे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन व आभूषण क्रय करते हैं। ▪ हल जुती मिट्टी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरें। ▪ धनतेरस के दिन सूखे धनिया के बीज खरीद कर घर में रखने से परिवार की धन संपदा में वृ्द्धि होती है। ▪ कुबेर देवता का पूजन करें। शुभ मुहूर्त में अपने व्यावस