Posts

Showing posts from January 1, 2019

सुख-समृद्धि के आगमन के लिए घर के मुख्य द्वार पर बनाएं शुभ चिन्ह- मनीष साईं

Image
सुख-समृद्धि के आगमन के लिए घर के मुख्य द्वार पर बनाएं शुभ चिन्ह- मनीष साईं प्राचीन काल से  वैदिक शास्त्रों के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर शुभ धार्मिक चिन्ह बनाने की परंपरा है। ऐसा कहा जाता है कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का  यह सबसे अच्छा माध्यम है,सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आधुनिक युग और वास्तु शास्त्री इसे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने व नकारात्मक ऊर्जा को घर के बाहरी रखने का सबसे सफल प्रयोग मानते हैं। वास्तु के अनुसार कुछ ऐसे चिन्हों का उल्लेख किया गया है जो घर की सारी चिंताअों से मुक्ति दिलाने में सहायता करते हैं। घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक, ॐ, श्रीगणेश, शुभ-लाभ, दस दिगपाल, हनुमान जी की मूर्ति, कॉन्वेक्स मिरर, बागुआ मिरर आदि चिन्हों को बनाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है। ▪ घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए मुख्यद्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं। इसके साथ शुभ-लाभ का चिह्न बनाना धनात्मक ऊर्जा का सूचक है। स्वस्तिक का चिह्न बनाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है इसलिए प्रत्येक त्यौहार पर घर के मुख्यद्वार पर सिंदूर से शुभ-लाभ का चिन्ह बनाया जाता है।  ▪घर म