Posts

Showing posts from December 21, 2018

घर मैं गलत स्थान पर रखी किताबें बन सकती है असफलता का कारण: मनीष साईं

Image
घर मैं गलत स्थान पर रखी किताबें बन सकती है असफलता का कारण: मनीष साईं सदियों से वास्तु शास्त्र के  नियमों का अपना महत्त्व चला आ रहा है। प्राचीन समय में  मठ,मंदिर और गिरजा घरों में  तथा ऋषि मुनियों के आश्रमों में धार्मिक किताबें  भी दिशा अनुसार रखी जाती थी। आज भी यह बात 100% प्रासंगिक है अगर बात किताबों की हो तो उसमें लिखित ज्ञान का प्रयोग करके आप जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं, इसलिए उन्हें हमेशा व्यवस्थित करके बुकशेल्फ/ अलमारी में ही रखना चाहिए लेकिन बुकशेल्फ/ अलमारी को रखते समय वास्तु के इन नियमों का खासतौर पर ध्यान दें। यदि वास्तु के नियमों का आपने ध्यान नहीं दिया तो किताबें ही आपकी असफलता का कारण बन सकती है। ▪ वास्तु के अनुसार, बुकशेल्फ को हमेशा दक्षिण या पश्चिम में ही रखना चाहिए। बुक शेल्फ दक्षिण या पश्चिम में होने से सफलता मिलती है। यदि किसी और दिशा में किताबें रखी है और माना कि वह दिशा धन या स्वास्थ्य की है। किताबे आपके द्वारा व्यवस्थित नहीं रखी गई तो घर में धन की आवक रुक जाएगी घर में रहने वालों का स्वास्थ्य खराब रहने लगेगा। ▪ किताबे कभी खुली नहीं रखना चाहिए और उन्हें