Posts

Showing posts from September 7, 2018

गणेश चतुर्थी पूजा का मुहूर्त, विधान, सावधानियां एवं महत्वपूर्ण उपाय

Image
श्री गणेश चतुर्थी पूजा का मुहूर्त, विधान, सावधानियां एवं महत्वपूर्ण उपाय विशेष लेख- श्री "मनीष साई" वास्तु, ज्योतिष एवं तंत्र गुरु भारतवर्ष में श्री गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है इस साल गणेश चतुर्थी की शुरुआत 13 सितंबर से हो रही है जोकि 23 सितंबर तक चलेगी। गणेश चतुर्थी में गणेश जी की पूजा होती है।  गणेश उत्सव भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतर्दर्शी तक यानी दस दिनों तक चलता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति बप्पा की घर में स्थापना करते हैं। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो इन 10 दिनों बप्पा धरती पर निवास करते हैं। कुछ लोग गणपति 1 दिन रखते है कोई तीन, पांच और सात, तो कोई पूरे 10 दिन के बप्पा को घर में स्थापित करते हैं। गणपति की कृपा साल भर पाने के लिए लोग घर में गणपति को स्थापित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि गणेश भगवान कैलाश पर्वत छोड़कर धरती पर सिर्फ इसलिए आते हैं जिससे वह अपने भक्तों को आशीर्वाद दे सकें। गणेश चतुर्थी की पूजा यदि विधि विधान से की जाए तो परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। आज मैं आपको गणेश जी की पूजा कैसे की जाना है इसके बारे मे