Posts

Showing posts from October 18, 2018

संपन्नता और ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए दशहरे पर करें यह उपाय- मनीष साईं

Image
संपन्नता और ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए दशहरे पर करें यह उपाय- मनीष साईं देश में दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । बुराइयों के पर्याय राक्षस रावण पर विजय के उपलक्ष्य में दशहरा विजयादशमी के रूप मे मनाया जाता है। दशहरा का त्यौहार अश्चिन माह कृष्ण पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन लोग शस्त्र पूजा भी करते हैं जिससे कि दुश्मनों पर विजय प्राप्त की जा सके। लेकिन इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र एवं तंत्र शास्त्र में भी कई उपाय हैं जिन्हें लोग संपन्नता और एेश्वैर्य प्राप्त करने लिए अपनाते हैं। विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी के अनुसार ये उपाय करें- ▪दशहरे के दिन दोपहर को घर के ईशान कोने में चंदन, कुमकुम और पुष्प से अष्टदल कमल की आकृति बनाएं और देवी जया व वजिया का स्मरण कर उनका पूजन करें। इसके बाद शमी वृक्ष की पूजाकर वृक्ष के पास की थोड़ी मिट्टी लेकर अपने घर में रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम बनते हैं और गरीबी नहीं आती। ▪ यदि आप कानूनी दांव पेंच से परेशान हैं या मुकदमों में फंसे हैं तो दशहरे को शमी के पेड़ की पूजा