Posts

Showing posts from September 4, 2018
Image
वाहन खरीदने के पूर्व रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान -मनीष साईं कार, बाइक, स्कूटर या साइकिल खरीदते समय रंग का विचार जरूर करना चाहिए। जिस प्रकार व्यक्ति के जीवन में घर की आवश्यकता होती है,उसी प्रकार  उसका सपना होता है कि  वह एक सुंदर वाहन खरीदे। व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार अपना सपना बुनता है। कोई कार खरीदने की क्षमता रखता है तो कोई  बाइक/ स्कूटर  तो कोई व्यक्ति बहुत ही साधारण किस्म का है वह साइकिल खरीद कर भी खुश रहता है। वस्तुतः जिस प्रकार से जीवन के लिए तीन चीजे रोटी,कपड़ा और मकान आवश्यक है उसी प्रकार वर्तमान समय में “वाहन” भी हमारे मूलभूत अंग के रूप में स्थापित हो गया है। वाहन खरीदने से पूर्व प्रश्न उठता है कि? 1.क्या वाहन खरीदना मेरे लिए शुभ होगा ? 2.वाहन खरीदने का शुभ समय है या नहीं ? 3.किस रंग का वाहन हमारे लिए शुभ होगा। 4.वाहन का नंबर क्या होना चाहिए।  इत्यादि इत्यादि उपर्युक्त प्रश्नों का उत्तर ज्योतिष एवं वास्तु के माध्यम से दिया जा सकता है। सर्वप्रथम आप वाहन खरीदने के पूर्व जो नंबर आपको वाहन का आरटीओ द्वारा प्रदान किया जाता है आप जिस डीलर