Posts

Showing posts from December 17, 2018

घर में गलत स्थान पर बनी गाड़ी की पार्किंग तनाव का कारण तो नहीं -मनीष साईं

Image
जानिए वास्तु अनुसार घर में वाहन कहां खड़ा करें। घर में गलत स्थान पर बनी गाड़ी की पार्किंग तनाव का कारण तो नहीं -मनीष साईं क्या आप जानते हैं कि आप जिस जिस स्थान पर वाहन रखते हैं कहीं ऐसा तो नहीं उस स्थान के कारण आपके जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आ रही है? रेमेडियल वास्तु के अनुसार हर घर को नो हिस्से में विभाजित किया जाता है जिसमें करियर, स्वास्थ्य, रिलेशन, धन, प्रोजेक्ट, व्यापार, यश और प्रसिद्धि जैसे हिस्से होते हैं। वाहन रखने का सही स्थान दक्षिण-पश्चिम है। यदि इसके अलावा किसी स्थान पर वाहन रखते हैं तो निश्चित तौर पर वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं। इन वास्तु दोषों से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आपको प्रदान कर रहा हूं उन्हें करें। इन वास्तु टिप्स को अपनाकर  गलत स्थान पर भी आपका वाहन रखा है तो आपके जीवन में परेशानी उत्पन्न नहीं करेगा। यदि आप नया घर बना रहे हैं तो दक्षिण-पश्चिम में ही आप गैरेज बनाइए। रेमेडियल वास्तु केवल घरों या दुकानों के लिए ही नहीं होता, वरन इसका प्रयोग कर आप किसी वाहन को अपने लिए लकी भी बना सकते हैं।इसके लिए आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देना होगा ताकि