Posts

Showing posts from December 28, 2018

सुख-समृद्धि, आरोग्य प्राप्ति के लिए जानिए किस दिशा में बैठकर पूजा करें: मनीष साईं

Image
सुख-समृद्धि, आरोग्य प्राप्ति के लिए जानिए किस दिशा में बैठकर पूजा करें:  मनीष साईं वैसे तो हमारे शास्त्रों में  पूजा को भाव पर आधारित बताया गया है। व्यक्ति सच्चे मन से ईश्वर को कहीं भी किसी भी समय  याद कर ले तो उसकी पूजा सफल होती है। लेकिन  शास्त्रों एवं रेमेडियल वास्तु में  पूजा करते समय मुख किस दिशा में होना चाहिए इसका भी उल्लेख किया गया है। यह भी बताया गया है कि  मुख यदि सही दिशा में होता है तो उस से क्या लाभ होते हैं। यह हम सभी जानते हैं कि प्रतिदिन सभी घरों में भगवान की पूजा-उपासना की जाती है। पूजा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। लेकिन हम यह नहीं जानते कि पूजा करते समय आपका मुख किस दिशा में होना चाहिए और भगवान की प्रतिमा का मुख किस दिशा में होना चाहिए इसके बारे में ध्यान रखा जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है। रेमेडियल वास्तु के अनुसार यदि आप अपने घर में पूजा कर रहे हैं तो पूर्व दिशा में मुख करके पूजा करें। इसमें देव प्रतिमा (यदि हो तो) का मुख और दृष्टि पश्चिम दिशा की ओर होती है। इस प्रकार की गई उपासना हमारे भीतर ज्ञान, क्षमता, सामर्थ्य और योग्यता प्रकट क