Posts

Showing posts from January 9, 2019

घर में झगड़ों का कारण है अव्यवस्थित तरीके से रखें जूते-चप्पल- मनीष साईं

Image
घर में झगड़ों का कारण है अव्यवस्थित रखें जूते- चप्पल- मनीष साईं छोटी-छोटी बातें भी  जीवन में  दुख का स्थान बना लेती है। लाखों घरों का वास्तु करने के बाद कुछ अनुभव ऐसे भी रहे जिनमें घर का वास्तु तो बिल्कुल ठीक है लेकिन जूते-चप्पल रखने का तरीका अव्यवस्थित और वही घर में मानसिक तनाव एवं झगड़े का कारण था। आप सोचिए कि  एक छोटी सी  असावधानी  किस तरह विवाद का कारण बन गई। वास्तु शास्त्र में ऐसी बातें बताई गई है जिनके माध्यम से घरेलू समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ वास्तु नियमों का पालन करना होगा। जिससे आपके घर में प्रवेश होने वाली नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी। ऐसे ही आज मैं आपको अपने घर में जूते चप्पल रखने का उचित स्थान बता रहा हूं की किस दिशा में जूते चप्पल रखना चाहिए । ▪ जूते-चप्पल हमेशा व्यवस्थित ढंग से उचित स्थान पर हमेशा पश्चिम की ओर ही रखना चाहिए। वास्तु के अनुसार जो जूते चप्पल उपयोग के न हों उन्हें घर में ना रखें उन्हें किसी गरीब को देदें ।पुराने जूते चप्पल रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और आपके घर से समस्याऐं ज