Posts

Showing posts from December 8, 2018

तिजोरी और अलमारी की दिशा बदलकर धनी बने-मनीष साईं

Image
तिजोरी और अलमारी की दिशा बदलकर धनी बने-मनीष साईं वास्तु शास्त्र में छोटी से छोटी चीजों का महत्व है  घर में कौन सा सामान कहां पड़ा है  यह आपको पता नहीं होता है  और उसके परिणाम  नकारात्मक आते हैं। क्या आप जानते हैं मेहनत और योग्यता के अनुसार आपकी आय नहीं है तो देखिए कि कहीं इसकी वजह आप खुद तो नहीं। वास्तु विज्ञान के अनुसार तिजोरी या अलमारी गलत दिशा में रखने पर इसका असर घर के मुखिया की आमदनी पर पड़ता है। इससे धन की बरकत भी नहीं होती है। इसलिए अगर आपके घर में यह दोष है तो इसे जल्दी ठीक कर लीजिए। जिस तिजोरी या वास्तु गुरु मनीष साई जी के अनुसार अलमारी में कैश व ज्वेलरी रखते हैं उसे कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखें। इससे अलमारी का मुंह उत्तर की ओर खुलेगा। इस दिशा के स्वामी देवताओं के खजांची कुबेर हैं। उत्तर दिशा में अलमारी का मुंह खुलने से धन और ज्वेलरी में बढ़ोतरी होती है। वास्तु गुरु मनीष जी के अनुसार वास्तु विज्ञान में पूर्व दिशा को उन्नति और उर्जा की दिशा कहा गया है। इस दिशा के स्वामी इन्द्र हैं, जो देवताओं के राजा हैं। इसलिए धन-संपत्ति में वृद्धि की आशा रखने वाले को तिजोरी