Posts

Showing posts from December 25, 2018

डाइनिंग टेबल वास्तु अनुरूप रखने से बीमारियां होती है दूर- मनीष साईं

Image
डाइनिंग टेबल वास्तु अनुरूप रखने से बीमारियां होती है दूर- मनीष साईं ▪ जानिए कौन सी दिशा में रखें डाइनिंग टेबल। ▪ भोजन करते समय किस दिशा में बैठे यह भी जाने। शास्त्रों में कहा जाता है कि  जैसा अन्न वैसा मन, अन्न के महत्व को तो प्रतिपादित किया है साथ ही अन्न कहां बैठकर खाना चाहिए इस बात को भी महत्त्व दिया है। विश्व प्रसिद्ध वास्तु,ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी के अनुसार डाइनिंग टेबल यूं तो महज खाने की टेबल मानी जाती है, लेकिन वास्तु के हिसाब से इस टेबल का बड़ा महत्व है। हमारे जीवन पर इस टेबल का पूरा प्रभाव पड़ता है। हमारे घर में डाइनिंग टेबल कहां है, हम इस टेबल पर किस दिशा में बैठकर खाना खाते हैं, इन सबसे हमारा जीवन प्रभावित होता है। रेमेडियल वास्तु में भोजन से स्वास्थ्य कैसे अच्छा रहे और भोजन करने के पहले किन किन सिद्धांतों का पालन करना चाहिए इसका स्पष्ट उल्लेख मिलता है। गुरुदेव मनीष साईं जी के अनुसार जीवन में हम दिन-रात भागदौड़ करते हैं, ताकि सुकून से दो वक्त का खाना खा सकें। खाना खाना और खिलाना सिर्फ उदर पूर्ति तक सीमित नहीं है, यह भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है