Posts

Showing posts from December 18, 2018

पलंग की दिशा बदलकर सुख की नींद ले- मनीष साईं

Image
पलंग की दिशा बदलकर सुख की नींद ले- मनीष साईं रेमेडियल वास्तु में सुख की नींद  यानी चैन से सोने के लिए  पलंग के डायरेक्शन का भी बहुत महत्व है यदि आप का पलंग  गलत दिशा में रखा है  तो आप कभी चैन की नींद नहीं सो सकते  जीवन में तनाव हमेशा बना रहेगा। कुछ लोग इन बातों को नहीं मानते  लेकिन मेरे इस वास्तु टिप्स को एक बार अजमा कर देखे,कुछ ही दिनों में आपको इसका प्रमाण मिलेगा। बेडरूम रूम घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बेडरूम की सबसे महत्वपूर्ण चीज है पलंग। वास्तु के अनुसार पलंग दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। पलंग को दक्षिण दिशा की दीवार के साथ होना चाहिए। सोते समय सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर में होने चाहिए। ध्यान रहे पलंग दीवार के एकदम बीच में होना चाहिए। यही पलंग की बेडरूम में एकदम सही दिशा है। कुछ लोग पलंग का डायरेक्शन सही नहीं रखते और उनके पैर  दक्षिण की तरफ होते हैं। ऐसा होने से वह बीमार रहते हैं। वैज्ञानिक कारण भी है कि गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण सोते समय दक्षिण  की ओर कभी पैर नहीं रखना चाहिए क्योंकि दक्षिण का हिस्सा ऊंचा होता है और उत्तर का नीचा। यदि आप दक्षिण