Posts

Showing posts from May 18, 2019

पंचांग 19 मई 2019-रविवार, शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं चौघड़िया -मनीष साईं

Image
🚩🚩 पंचांग 19 मई 2019-रविवार, शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं चौघड़िया -मनीष साईं आज 19 मई 2019 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा पंचांग अनुसार आज का शुभ मुहूर्त क्या है,अशुभ समय क्या है इसकी विस्तृत जानकारी आपको प्रदान की जा रही है। विश्व प्रसिद्ध वास्तु, ज्योतिष एवं तंत्र गुरु श्री मनीष साईं जी के अनुसार आज के दिन नारद जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान नारद की पूजा की जाती है। गुरुदेव के अनुसार आज के शुभ मुहूर्त एवं त्योहार की जानकारी चौघड़िया इस प्रकार है। 🔻आज का पंचांग 19 मई 2019- ▪वार- रविवार ▪माह -ज्येष्ठ ▪तिथि- प्रतिपदा – 25:44:36 तक ▪पक्ष- कृष्ण ▪करण-बालव – 14:09:30 तक, कौलव – 25:44:36 तक ▪नक्षत्र-अनुराधा – 26:08:05 तक 🔻सूर्य व चंद्र से संबंधित जानकारी- ▪सूर्योदय- 05:28:31 ▪चंद्रोदय - 19:38:59 ▪सूर्यास्त -19:06:57 ▪चंद्रास्त - 05:49:59 ▪सूर्य राशि-वृषभ ▪चंद्र राशि- वृश्चिक 🔻19 मई 2019 शुभ मुहूर्त- ▪अभिजित मुहूर्त 11:50:28 से 12:45 तक ▪अमृत काल 15:50 से 17:25 तक 🔻19 मई 2019 का अशुभ मुहूर्त- ▪दुष्टमुहूर्त 17:17:50 से 19:12:24 तक

आज 19 मई को क्या कहते हैं आपके सितारे जानिए राशिफल- मनीष साईं

Image
🚩🚩 आज 19 मई को क्या कहते हैं आपके सितारे जानिए राशिफल- मनीष साईं  रविवार,19 मई 2019  यह दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़े विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु श्री मनीष साईं जी द्वारा लिखित आज का भविष्यफल। 18 मई आज का राशि फल- 🐏 मेष (Aries):भव्य आयोजनों में प्रमुखता से शामिल होंगे. मेहमाननवाजी के मौके मिलेंगे या अच्छे होस्ट साबित होंगे. अपनों के साथ भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. दिन उत्तम. 🐂 वृषभ (Tauras): महत्वपूर्ण यात्रा पर जा सकते हैं. अवसरों की अधिकता बनी रहेगी. सक्रियता और समझ से सभी प्रभावित होंगे. व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा. दिन श्रेष्ठ. 👭 मिथुन (Gemini): महत्वपूर्ण मामलों में जल्दबाजी से बचें. बड़े बजट की योजनाओं में गति आ सकती है. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा न करें. रिश्ते मधुर रहेंगे. दिन सामान्य शुभ. 🦀 कर्क (Cancer): कामकाज के सिलसिले में यात्रा संभव है. विभिन्न स्त्रोतों से आय के योग हैं. रुका हुआ धन मिल सकता है. तेजी बनाए रखें. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर