वाहन खरीदने के पूर्व रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान -मनीष साईं

कार, बाइक, स्कूटर या साइकिल खरीदते समय रंग का विचार जरूर करना चाहिए। जिस प्रकार व्यक्ति के जीवन में घर की आवश्यकता होती है,उसी प्रकार  उसका सपना होता है कि  वह एक सुंदर वाहन खरीदे। व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार अपना सपना बुनता है। कोई कार खरीदने की क्षमता रखता है तो कोई  बाइक/ स्कूटर  तो कोई व्यक्ति बहुत ही साधारण किस्म का है वह साइकिल खरीद कर भी खुश रहता है। वस्तुतः जिस प्रकार से जीवन के लिए तीन चीजे रोटी,कपड़ा और मकान आवश्यक है उसी प्रकार वर्तमान समय में “वाहन” भी हमारे मूलभूत अंग के रूप में स्थापित हो गया है।

वाहन खरीदने से पूर्व प्रश्न उठता है कि?

1.क्या वाहन खरीदना मेरे लिए शुभ होगा ?

2.वाहन खरीदने का शुभ समय है या नहीं ?

3.किस रंग का वाहन हमारे लिए शुभ होगा।

4.वाहन का नंबर क्या होना चाहिए।  इत्यादि इत्यादि

उपर्युक्त प्रश्नों का उत्तर ज्योतिष एवं वास्तु के माध्यम से दिया जा सकता है। सर्वप्रथम आप वाहन खरीदने के पूर्व जो नंबर आपको वाहन का आरटीओ द्वारा प्रदान किया जाता है आप जिस डीलर से खरीद रहे हैं उससे कहें कि मुझे वाहन की संख्या जोड़ने के बाद यही मूलांक चाहिए।


▪आपका जन्म किसी भी माह की 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो आपके अपने वाहन के नम्बर का कुल योग 1, 4, व 7 रखना चाहिए पीले, सुनहरे तथा हल्के रंग का वाहन खरीदना चाहिए। आप 6 व 8 नम्बर वाला वाहन न रखें तथा नीले, भूरे, बैगनी व काले रंग का वाहन कदापि न खरीदें वरना कोई हानि हो सकती है।

आपका जन्म 02, 11, 20 व 29 तारीख को हुआ है। वे लोग अपने गाड़ी केे नम्बर का कुल योग 1, 2, 4 व 8 है। आप 9 नम्बर वाले वाहन को न रखें। आप सफेद एंव हल्के रंग का वाहन रखें। लाल एंव गुलाबी रंग का वाहन न खरीदें।

आप 03, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे है। आपकी गाड़ी के नम्बर का कुल योग 3, 6 या 9 होना चाहिए और पीले, बैंगनी या गुलाबी रंग का वाहन शुभ रहेगा। आप 5 या 8 नम्बर वाला वाहन न खरीदें एंव हल्के हरे, सफेद व भूरे रंग के वाहन को खरीदने से बचे।

▪आपका जन्म किसी भी माह की 04, 13, 22 व 31 तारीख को हुआ है। इन अंको वाले लोगों के गाड़ी के नम्बर का कुल योग 1 व 4 होना चाहिए। आप 9, 6 व 8 नम्बर वाले वाहन न खरीदें। नाले व भूरे रंग के वाहन खरीदें। गुलाबी व काले रंग के वाहन न खरीदें।

▪आप 05, 14, या 23 तारीख को जन्मे है तो आपको अपनी गाड़ी के नम्बर का कुल योग 5 रखना चाहिए। 3, 8 व 9 अंक वाला वाहन न खरीदें। हल्के हरे, सफेद व भूरे रंग का वाहन खरीदें। पीले, गुलाबी व काले रंग के वाहन से नुकसान हो सकता है।

▪आपका जन्म किसी भी माह की 06, 15, व 24 तारीख को हुआ है। मूलांक 6 वाले लोगों को अपने वाहन के नम्बर का योग 3, 6 व 9 होना चाहिए। 4 व 8 नम्बर के वाहन लेने से बचे। आपको हल्के नीले, पीले व गुलाबी रंग के वाहन लाभ पहुंचायेंगे। काले रंग का वाहन खरीदने से बचना होगा।

▪आप 07, 16, या 25 तारीख को जन्मे है तो आप-अपनी गाड़ी के वाहन नम्बर का कुल योग 1, 4 व 7 रखें। 8 या 9 अंक वाला वाहन न खरीदें। नीले व सफेद रंग का वाहन खरीदें। पीले व काले रंग का वाहन न खरीदें।

▪आपका जन्म किसी भी माह की 08, 17, व 26 तारीख को हुआ है। मूुलाॅक 8 वालों को अपने वाहन के नम्बरों का कुल योग 8 रखना चाहिए। आप 1 व 4 नम्बरों वाले वाहन न खरीदें। आप काले, नीले व बैंगनी रंग की गा़ड़ी खरीद सकते है। लाल या गुलाबी रंग का वाहन हानि कारक हो सकता है।

▪ आप 09, 18, या 27 तारीख को जन्मे है तो आप अपनी गाड़ी के नम्बर का कुल योगग 3, 6 व 9 रखें। 5 व 7 नम्बर वाले वाहन हानि पहुॅचा सकते है। आप गहरे लाल, गुलाबी व फिरोजी रंग का वाहन खरीदें। आप काले व गहरे  रंग के वाहन न खरीदें।

▪▪साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन वेद और वैज्ञानिक रिसर्च के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास करता है। संस्थान द्वारा विश्व की समग्र चिकित्सा पद्धतियों को एकजाई कर रेमेडियल वास्तु का निर्माण किया है।इसमें व्यक्ति का जीवन, व्यक्ति का आचरण, व्यक्ति के ग्रहों का संतुलन और उसके जीवन से जुड़ी परेशानियों पर विस्तृत अध्ययन किया जाता है ।उसके बाद समाधान की प्रक्रिया शुरु होती है ।30 लाख के लगभग लोग संस्थान से जुड़े हैं जिनके जीवन में परिवर्तन आया है आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं। आप अपने घर की वास्तु विजिट एवं परम पूज्य गुरुदेव श्री मनीष साईं जी से ज्योतिष एवं तंत्र परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।आप प्रत्येक गुरुवार को भोपाल में होने वाले साईं दरबार में शामिल हो सकते हैं।

 🔶🔶संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com
▪ सबका भला हो सब सुख पाए▪

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं