बुरे प्रभाव से बचना है तो घर में इन बातों का हमेशा रखें ध्यान- मनीष साईं

🚩🚩 बुरे प्रभाव से बचना है तो घर में इन बातों का हमेशा रखें ध्यान- मनीष साईं 🚩🚩

 घर बनाने का सपना हर व्यक्ति का होता है वह बड़ी मुश्किल से इधर उधर से धन जुटाकर घर बनाता है। अपने सुख-दुख, खुशी और परेशानियों का साथी बना यह घर किसी के लिए बुरा नहीं हो सकता। पर फिर भी कभी-कभी घरों में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है। जिसके फलस्वरूप कभी कलह तो कभी बीमारियां और कभी तरक्की में बाधाएं पैदा होने लगती हैं। आपने घर बना लिया और तमाम कोशिशों के बाद भी यदि घर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम नहीं हो रहा है तो वास्तु में बताएं कुछ नियमों का पालन करें। यदि घर को बनाते समय वास्तु के इन नियमों को ध्यान में रखा जाए तो बुराईयां कभी भी हमारे आपके जीवन में प्रवेश नहीं करेंगी। यह नियम बने हुए घर में भी और बनने वाले घर दोनों में लागू होते हैं। यह अच्छा है कि घर बनाने से पूर्व इन बातों का आपको ध्यान रहे।

🔶 घर का मुख्य द्वार किसी एक दिशा में होना चाहिए।

🔶घर के सामने और पीछे आंगन हो जिसके बीच में तुलसी का एक पौधा लगा हो।

🔶घर के सामने या निकट तिराहा-चौराह नहीं होना चाहिए। यदि है तो एक कॉन्वेक्स मिरर मुख्य द्वार पर ऊपर की ओर लगाएं।

🔶 घर का दरवाजा दो पल्लों का होना चाहिए। अर्थात बीच में से भीतर खुलने वाला हो। दरवाजे की दीवार के दाएं शुभ और बाएं लाभ लिखा हो।

🔶घर के प्रवेश द्वार के ऊपर स्वस्तिक की आकृति लगाएं।

🔶 घर के मुख्य द्वार पर दहलीज जरुर बनाए।

🔶 घर के अंदर आग्नेय कोण में किचन, ईशान में प्रार्थना-ध्यान का कक्ष हो, नैऋत्य कोण में शौचालय, दक्षिण में भारी सामान रखने का स्थान आदि हो।

🔶घर में बहुत सारे देवी-देवताओं के चित्र या मूर्ति ना रखें। घर में प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर ना बनाएं। साधारण पूजा स्थल रख सकते हैं।

🔶 घर के सारे कोने और ब्रह्म स्थान (बीच का स्थान) खाली रखें।

🔶घर की छत में किसी भी प्रकार का उजालदान ना रखें।

🔶घर हो मंदिर के आसपास तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। किंतु मंदिर की छाव घर पर ना पड़े और घर के ठीक सामने बिल्कुल मंदिर ना हो।

🔶 घर में किसी भी प्राकार की नकारात्मक वस्तुओं का संग्रह ना करें और यूजलेस सामान भी इकट्ठा ना करें।

🔶घर में सीढिय़ां विषम संख्या (5,7, 9) में होनी चाहिए।

🔶 उत्तर, पूर्व तथा उत्तर-पूर्व (ईशान) में खुला स्थान अधिक रखना चाहिए।

🔶घर के ऊपर केसरिया धवज लगाकर रखें।

🔶 घर में किसी भी तरह के नकारात्मक पौधे या वृक्ष रोपित ना करें। जिन पौधों में पत्ता तोड़ने पर दूध निकलता है इस तरह के पौधे बिल्कुल ना रखें इसके अलावा कांटेदार वृक्ष घर के मुख्य द्वार पर बिल्कुल ना रखें।

🔶 भूमिगत पानी की टंकी घर के उत्तर पूर्व में बनवाएं।

🔶 मुख्य द्वार पर चप्पल जूते बिल्कुल ना रखें तथा मुख्य द्वार हमेशा आकर्षक बनाकर रखें शाम के समय प्रतिदिन मुख्य द्वार पर दीपक जलाएं।

🔶 घर में हल्के के कलर के रंगों का उपयोग करें चाहे घर के रंगरोगन में या घर के साज सज्जा के सामान में।

🔶 घर में जो बर्तन होते हैं वह साफ करके हमेशा उलटे रखें यदि बर्तन सीधे रखते हैं तो घर में रहने वाले कर्ज में डूब जाते हैं।

🔶 हिंसक जानवरों की तस्वीरें घर में बिल्कुल ना लगाएं।


♦♦यदि आपको स्वास्थ संबंधी कोई परेशानी है तो आप साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं परम पूज्य गुरुदेव श्री मनीष साई जी से आध्यात्मिक नुस्खों के जरिए बीमारियों से कैसे बचा जाए इसके उपाय जान सकते हैं। वास्तु, ज्योतिष एवं तंत्र विज्ञान से संबंधित भी परामर्श आप प्राप्त कर सकते हैं।
♦♦हमारा पता है -
साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन
156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल मध्य प्रदेश
Contect-9617950498,70000632297
www.manishsai.org
🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं