सुखद और गहरी नींद के लिए वास्तु के यह उपाय अपनाए: मनीष साईं

🚩🚩सुखद और गहरी नींद के लिए वास्तु के यह उपाय अपनाए: मनीष साईं 🚩🚩


कहते हैं कि जो व्यक्ति बिस्तर पर जाएं और आधे से एक घंटे तक नींद के लिए बेचैन रहे वह दुनिया का सबसे दुखी इंसान और जो व्यक्ति  बिस्तर पर जाएं और पांच से दस मिनट में सो जाए वह दुनिया का सबसे सुखी इंसान है। सुखद और गहरी नींद एक ऐसा एहसास है, जिसे पाने के लिए अमीर से लेकर गरीब तक रहता है बेताब। क्या आप जानते हैं सोने का गलत तरीका और आपके बेड की दिशा कर सकती है, आपको लक्ष्मी और सरस्वती की कृपा से दूर। वास्तुशास्त्रियों के अनुसार सोते समय कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। इससे अनचाही परेशानियों और बीमारियों के बचा जा सकता है, साथ- साथ भविष्य को हानि से भी बचाया जा सकता है। किताबों को सिर के नीचे रखने से अथवा मुंह पर रखकर सोने से विद्या की देवी सरस्वती का अपमान होता है। रेमेडियल वास्तु के अनुसार किताबों को उचित स्थान पर रखने के बाद नींद के आगोश में जाएं अन्यथा इसके अशुभ प्रभाव से आपके धन और सेहत पर भी असर पड़ेगा।

🔶प्रवेश द्वार की ओर पैर करके सोना नहीं चाहिए, लक्ष्मी का अपमान होता है। ऐसे घरों में पैसा टिकता नहीं है।

🔶 घर में यदि कोई अधिक समय से बीमार है तो उसे दक्षिण-पश्चिम कोने में सुलाना चाहिए। ईशान कोने में शीतल जल रखने से रोगी बहुत जल्दी स्वस्थ होता है।

🔶 किसी भी प्रकार की घड़ी को बेड के आस-पास या तकिए के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए। इससे चिन्ता और तनाव बना रहता है।

🔶हल्के रंग और पैटर्न की बेडशीट बिछाने से सुकून भरी नींद आती है। सफेद बेडशीट यूज़ करने पर नींद अच्छी आती है।

🔶 पलंग (बेड )के बीचोंबीच कोई भी बिजली से चलने वाला उपकरण न रखें, उक्त बेड पर सोने वाले व्यक्ति को पाचन-क्रिया में समस्याएं आती हैं।

🔶हमेशा यह ध्यान रखें सिर दक्षिण में और पैर पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए, अच्छी और गहरी नींद के साथ-साथ, आयु बढ़ती है।

🔶 बेडरूम (शयनकक्ष )में न तो मंदिर बनवाएं और न ही पूर्वजों के चित्र लगाएं, इससे अशुभता में बढ़ौत्तरी होती है।

🔶 बेड की साइड टेबल पर यानि पानी को सिरहाने रखकर न सोएं, तन, मन और धन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

🔶किताबों को तकिए के नीचे रखकर सोते हैं तो कैरियर में कभी भी मनचाही सफलता प्राप्त नहीं कर पाएंगे। किताबें सोते वक्त दूरी पर रखे।

🔶 किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं मोबाइल फोन को सिर के पास रखकर सोने से व्यक्ति रोगों की गिरफ्त में आ जाता है।

🔶पर्स को सिर के पास रखकर सोने से आमदनी अठन्नी और खर्चा रूपया होता है। ऐसे व्यक्ति हमेशा आर्थिक परेशानियों से घिरे रहते हैं।

🔶 ज्यादातर घरों में रिलेशन की समस्याएं लगातार बढ़ रही है ध्यान रखे पलंग कभी दीवार से मिलाकर न रखें। इससे पति-पत्नी में तकरार होती है।

🔶🔶 यदि आप प्रतिदिन आध्यात्मिक जानकारी चाहते हैं। और अपना जीवन परिवर्तन करना चाहते हैं। आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और दवाइयां आपको लाभ नहीं पहुंचा रही तो आध्यात्मिक ऐसे क्या नुस्खे हैं जिनके माध्यम से आपको दवाइयां लगने लगे और आप जल्दी ठीक हो जाएं तो हमारे पते पर संपर्क करें।
 🔶🔶हमारा पता है
साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन
 156 ,सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास बावड़िया कला भोपाल मध्य प्रदेश

संपर्क - WhatsApp नंबर 7000632297
समस्या से अवगत कराने का नंबर- 9617950498
www.manishsai.org
🚩🚩सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं