आईपीएल 2018 की भविष्यवाणी

आईपीएल 2018 की  भविष्यवाणी
, इस बार ये टीम जीत सकती हैं आईपीएल का खिताब-मनीष साईं


इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 11वा सीजन खत्म होने वाला हैं, जिसके लिये लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं।आईपीएल के लिये इस वर्ष मेगा नीलामी थी, जिस दौरान टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. आईपीएल खत्म होने से 8 दिन पहले आज हम इस लेख में आईपीएल ख़िताब जीतने की प्रमुख दावेदार टीम कौन होगी इसकी भविष्यवाणी करेंगे। ज्योतिष शास्त्र एवं तंत्र के अनुसार मेरी यह भविष्यवाणी सो प्रतिशत सटीक साबित हो सकती है इस भविष्यवाणी का आकलन ज्योतिष के अनुसार मेरे द्वारा तंत्र विद्या से भूत एवं भविष्य को जानने के अलग-अलग शास्त्रों से प्रेरित है मेरे द्वारा ब्रह्मांड की कॉस्मिक एनर्जी पर जो रिसर्च किया गया है उससे भविष्य में होने वाली घटनाओं का आकलन किया जा सकता है।

तो आइये आपको बताते हैं कि वह टीम इस बार कौन-सी हैं जो आईपीएल 2018 में खिताब जीतेंगी।
फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा फाइनल में चेन्नई सुपर किंग टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बेटिंग देगी और सनराइजर्स हैदराबाद 175 रनों के लगभग का टारगेट चेन्नई सुपर किंग को देगा।
▪▪चेन्नई सुपर किंग्स-

चेन्नई सुपर किंग्स 2 आईपीएल बार ख़िताब जीतने के आलावा 2 बार चैंपियंस लीग ख़िताब भी जीत चुकी हैं, यही टीम 2018 आईपीएल का खिताब जीतेंगी। और धोनी फिर साबित करेंगे कि वह जिस टीम मैं है वही अजेय है। सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चेन्नई सुपर किंग IPL में विजय साबित होगी।
** सनराइजर्स हैदराबाद-
इस IPL में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और दूसरे नंबर की टीम बनेगी। IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के साथ बॉलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Comments

  1. Sir I am pranav shah Dahod Gujrat mera bussisne chalte chalte band ho gya hay kya vaga ho sakti hay pls sir muje kam chaiea meri familely k liye vo mere pe depend hay pls help me.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं