स्त्री रोग योग एवं बचने के उपाय

▪स्त्री रोग योग-

लग्न में मंगल, शनि और केतु देता है स्त्रियों को बीमारियां,जानिए उपाय -मनीष साईं


महिलाओं में सबसे अधिक रोग मासिक धर्म,कब्ज,  गैस, पेट से संबंधित बीमारियां,माइग्रेन,कमर दर्द एवं अर्थराइटिस के होते हैं। यह रोग  कुंडली में  यदि लग्न में शनि, मंगल या केतु हो या सप्तमेश 8, 12वें भाव में हो तो निश्चित तौर पर होते हैं। कुंडली यदि सप्तमेश और दुतीयेश पापग्रहो से युक्त हो या नीच का चन्द्रमा सातवें भाव में हो या सातवें भाव में बुध पापग्रहो से दृष्टी हो तो बीमारी के योग बनते हैं। इन सभी से निपटने के लिए ज्योतिष में बहुत सारे उपाय बताए गए हैं जिनमें सर्वप्रथम मंत्र चिकित्सा यज्ञ चिकित्सा तथा दैनिक आहार चिकित्सा एवं योग एवं ध्यान के माध्यम से शारीरिक स्वच्छता को ठीक करने के उपाय हैं।

◾उपाय-

1. प्रतिदिन प्रातः काल सूर्योदय के समय एवं सूर्यास्त के समय यज्ञ एवं प्रार्थना करें।
2. प्रतिदिन 40 मिनट सुबह की सैर करें।
3. प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करें।
4. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
5. प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं या पहली रोटी गुड़ डालकर खिलाएं।
6. महामृत्युंजय मंत्र की एक माला का जाप करें।
7. अमावस्या एवं पूर्णिमा पर दूध या खीर का दान करें।
8. गुरुवार के दिन किसी एक बुजुर्ग को जो कि गरीब और असहाय हो उसे भोजन कराएं।
9. प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालें एवं जल का कोई पात्र भरकर छत पर रखे पक्षियों के पानी पीने के लिए।
🛑🛑 यदि आपके जीवन में किसी भी तरह की परेशानी है तो उसका कारण ज्योतिष, वास्तु एवं तंत्र संबंधी हो सकता है ।विश्व के जाने माने ज्योतिष वास्तु एवं तंत्र गुरु श्री मनीष साईं जी से आप परामर्श प्राप्त कर सकते हैं आप वास्तु की विजिट अपने शहर में करवा सकते हैं 20 लाख लोगों के जीवन में श्री मनीष साईं जी के परामर्श से परिवर्तन आया है।आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं।
🛑 हमारा पता है -
साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन
156 सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल मध्य प्रदेश
संपर्क -9617950498,9425150498
Whatsapp no.7000632297
www.gurumanishsai.com
🚩सबका भला हो सब सुख पाए🚩

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं