मातृका मंत्र- खूबसूरत बने रहने के लिए करें इस मंत्र का जाप -मनीष साईं

मातृका मंत्र-

खूबसूरत बने रहने के लिए करें इस मंत्र का जाप -मनीष साईं

  फिल्मी हीरोइन  एवं मॉडल  की सुंदरता को देखकर  आपका मन  हिचकोले लेने लगता है।वैसे तो कहा जाता है आदमी की सुंदरता उसके मन पर निर्भर करती है, और यह बात सही भी है।मंत्र शास्त्र में  एक ऐसा मंत्र है  जिस के जाप से व्यक्ति  तन और मन दोनों से  कुछ ही दिनों में सुंदर दिखने लगता है।सुंदर दिखने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते, खासतौर से महिलाएं अपनी सुंदरता का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। कौन सा उबटन लगाया जाए, किस तरह के कॉस्मेटिक का प्रयोग किया जाए, इत्यादि, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा मंत्र भी है जिसके जप से आपकी आपकी सुंदरता हमेशा बनी रहेगी। हमारे शास्त्रों में सुंदर दिखने के लिए मंत्र है मातृका मंत्र। जिसका जाप केवल 18 दिन तक करने से ही आपको इसके चमत्कारी परिणाम दिखने लगेंगे। इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने से सुंदरता मिलती है। इस मंत्र का जाप केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी कर सकते हैं। दरअसल मातृका मंत्र व्यक्ति को स्वाभाविक एवं शारीरिक रूप से भी सुंदर बना देता है।

इस मंत्र के प्रतिदिन जाप से आंखों में अजब-सी चमक आती है, व्यक्ति दिखने में आकर्षक लगने लगता है, उसका रंग निखर जाता है। यहां रंग से तात्पर्य केवल गोरा रंग नहीं है, रंग कैसा भी हो, यह मंत्र जादुई रूप से उस व्यक्ति के रंग में खास प्रकार का निखार लाता है। चलिए आपको बताते हैं मातृका मंत्र।

▪मातृका मंत्र-

ॐ ऐं ह्रीं षोडश मातृकाभ्योर नम:

▪मंत्र जाप विधि-

मंत्र शास्त्र के अनुसार इस मंत्र का जाप गुरुवार से आरंभ कर लगातार 18 दिनों तक करना चाहिए। यह एक खास प्रकार की साधना है, जिसे पूरे 18 दिन तक पूरे भक्ति भाव से करने से सफल परिणाम मिलते हैं।

▪जप विधि-

सुबह-सुबह स्नानादि से निवृत्त होकर मंत्र का जाप करने बैठें। मंत्र का जप उत्तर दिशा की ओर मुंह करके करें। मंत्र का जाप कम से कम 2 माला करें। माला 108 की होना चाहिए।

@परामर्श हेतु  रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  एवं संपर्क -

साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन वेद और वैज्ञानिक रिसर्च के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास करता है। संस्थान द्वारा विश्व की समग्र चिकित्सा पद्धतियों को एकजाई कर  समस्या और समाधान कार्यक्रम का निर्माण किया है। इसमें व्यक्ति का जीवन, व्यक्ति का आचरण, व्यक्ति के ग्रहों का संतुलन और उसके जीवन से जुड़ी परेशानियों पर विस्तृत अध्ययन किया जाता है ।उसके बाद समाधान की प्रक्रिया शुरु होती है ।30 लाख के लगभग लोग संस्थान से जुड़े हैं जिनके जीवन में परिवर्तन आया है आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं। आप संस्थान के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं यदि आप यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंगे तो आपको गुरुदेव मनीष साईं जी के वीडियो आसानी से देखने को मिलेंगे इन वीडियो के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। फेसबुक पेज लाइक करेंगे तो आप को तीज त्योहारों की जानकारी के साथ साथ जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं जीवन जीने के लिए अध्यात्म की उपयोगिता क्या है यह सब कुछ जानने को मिलेगा इस पोस्ट के साथ यूट्यूब एवं फेसबुक लिंक भेजी जा रही है कृपया उस पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें और पेज को लाइक करें।
यूट्यूब लिंक-
https://www.youtube.com/user/saikrati1

फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/gurumanishsai/

 🔶🔶संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com
🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए
#धर्म #अध्यात्म #ज्योतिष #ब्यूटी #खूबसूरत #मंत्रशास्त्र  #मातृकामंत्र #वास्तु #सनातनधर्म

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं