नक्षत्रों के अनुसार कौन सा कार्य आपको देगा फल, जानिए 27 नक्षत्र और उनका फल- मनीष साईं

नक्षत्रों के अनुसार कौन सा कार्य आपको देगा फल, जानिए 27 नक्षत्र और उनका फल- मनीष साईं

हमारे शास्त्रों में व्यक्ति का आचरण उसका कार्य व उसके जीवन में क्या कब और कैसे घटित होगा उसका सटीक विश्लेषण देखने को मिलता है। एक अच्छा एस्ट्रोलॉजर इन सब बातों को आसानी से पढ़ सकता है। कुछ लोग कार्य तो करते हैं लेकिन उनकी प्रकृति और ग्रहों के अनुसार नहीं होने के कारण ऐसे कार्य मेहनत भी बहुत कराते हैं और फल भी नहीं देते। लगातार असफलता उनके मनोबल को कमजोर कर देती है। यदि आप कोई काम नया शुरू करने जा रहे हैं तो आपको निश्चित तौर पर किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर अपने ग्रह नक्षत्रों के अनुसार प्रारंभ करना चाहिए। मेरा यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आप अपने नक्षत्रों के अनुसार अपने कार्य का चुनाव कर सकते हैं। आइए जानते हैं 27 नक्षत्र और उनके अनुसार कार्य....

▪1. अश्विनी नक्षत्र -

इस नक्षत्र में जन्मे लोग अगर यातायात से जुड़ा कोई कार्य करेंगे तो उन्हें सफलता मिलेगी। इसके अलावा खेल, खेल से संबंधित सामग्री, दवाइयां( मेडिकल स्टोर व दवाइयों का प्रोडक्शन) कृषि( खेती एवं कृषि उपकरण तथा पेस्टिसाइड व खाद बीज से संबंधित) जिम, जौहरी, सुनार आदि से संबंधित क्षेत्र भी फायदा पहुंचाएंगे।

▪2. भरणी नक्षत्र-

इस नक्षत्र में जन्मे जातकों को जन्म देने वाली दाई(नर्स) गृह सेवक( नौकर, मैनेजर) शवगृह अधिकारी, दाह-संस्कार से संबंधित कार्य करने चाहिए। वे बच्चों का ध्यान रखने वाले या नर्सरी स्कूल के अध्यापक, तम्बाकू, कॉफी, चाय से जुड़े क्षेत्र भी लाभ पहुंचाएंगे।

▪3. कृत्तिका नक्षत्र-

इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग ऐसे क्षेत्र में सफल हो सकते हैं, जो नुकीली चीज या तेज धार से जुड़े हों। आप लोहे से संबंधित कार्य जैसे कि चाकू, तलवार के निर्माण से जुड़ सकते हैं या फिर अच्छे लोहार या वकील भी साबित हो सकते हैं। अपना स्वयं का स्वयंसेवी संगठन खोलकर नशा मुक्ति केंद्र खोलेंगे तो सफलता प्राप्त होगी


▪4. रोहिणी नक्षत्र-

इस नक्षत्र से संबंधित लोग अपना स्वयं का रेस्टोरेंट अथवा खानपान के कार्य से जुड़ेंगे तो सफलता मिलेगी। खाना बनाना हो या फिर बांटना, ये कार्य आपके लिए उत्तम हैं। इसके अलावा कला का क्षेत्र भी आपके लिए है। आप अच्छे कलाकार, गायक, संगीतकार भी हो सकते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे लोग रचनात्मक होते हैं। क्रिएटिविटी उनके अंदर कूट-कूट कर भरी होती है।

▪5. मृगशिरा नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोग  ट्रैवलिंग से संबंधित कार्य करेंगे  तो बहुत लाभ होगा। यदि यात्रा से जुड़े कार्य में अगर आप संलग्न हैं तो आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। इसके अलावा शिक्षा, खगोलशास्त्र, पैसे का हिसाब-किताब रखना, ये सभी क्षेत्र भी आपको लाभ दिलवाएंगे। कपड़े के काम में लिप्त लोगों को भी लाभ मिलेगा।

▪6. आर्द्रा नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोग इलेक्ट्रिक इंजीनियर बन सकते हैं।बिजली के उपकरण या बिजली से संबंधित कोई अन्य कार्य करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। कम्प्यूटर, तकनीक, गणित, वैज्ञानिक, गैमिंग आदि से संबंधित क्षेत्र आपके लिए हैं। इसके अलावा डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ का काम भी आपको सूट करेगा। अगर आप जासूस हैं या रहस्य सुलझाने जैसे कार्य कर रहे हैं तो भी आपको सफलता मिलेगी। गुप्तचर एजेंसियों के एजेंट भी बन सकते हैं।

▪7. पुनर्वसु नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोग अच्छे लेखक बन सकते हैं, काल्पनिक कहानियां लिखने या खरीदने-बेचने से संबंधित कोई कार्य करना, ये आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। यात्रा और रखरखाव से संबंधित कार्य भी आप कर सकते हैं। अगर आप होटल मैनेजमेंट में कार्यरत हैं या फिर दीक्षा देने का काम करते हैं तो आपको फायदा मिलेगा। इतिहासकार या भेड़-बकरियों को पालने वाले लोग भी सफलता प्राप्त करेंगे।

▪8. पुष्य नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोग बेरी के क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं। दूध से संबंधित व्यापार करने वाले लोग सफलता प्राप्त करेंगे। कैटरिंग करने वाले और होटल चलाने वाले लोग भी अच्छे व्यवसाय में हैं। नेता, शासक, धार्मिक कार्य करने वाले लोग, शिक्षक और अध्यापक आदि लोग लाभ प्राप्त करते हैं।

▪9. आश्लेषा नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोगों को  अपना पेट्रोल पंप खोलना  लाभदायक साबित हो सकता है। पेट्रोलियम, सिगरेट, कानूनी, दवाइयों से संबंधित इंडस्ट्री से जुड़े लोग अवश्य लाभ प्राप्त करेंगे। इस नक्षत्र में जन्मे लोग तांत्रिक, सांप का जहर, बिल्ली पालने वाले, सीक्रेट सर्विस करने वाले, मनोवैज्ञानिक होते हैं। पंडिताई का कार्य भी लाभदायक है।

▪10. मघा नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोग धनी लोगों के  कार्य का प्रबंधन करना, इसके अलावा सरकार के अधीन बड़े पदों में काम करने वाले, बड़े वकील, जज, नेता, वक्ता, ज्योतिष, पुरातत्व वैज्ञानिक के कार्य में सफलता पाते है।

▪11. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र-

इस नक्षत्र में जन्मे लोग कास्मेटिक या ज्वेलरी यानी महिलाओं से संबंधित सामान या बहुमूल्य रत्नों का व्यापार करते हैं तो उन्हें अवश्य ही सफलता मिलती है। ब्यूटीशियन, गायक, घर की साज-सज्जा या अन्य रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग अवश्य ही सफलता प्राप्त करते हैं। मैरिज मैनेजमेंट के कार्य से भी लाभ होता है।

▪12. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र-

इस नक्षत्र में ड्रामा, खेल और कला से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग अवश्य ही सफलता प्राप्त करते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे धार्मिक संस्थानों के मुखिया या पुजारी, परोपकार करने वाले, दान-पुण्य के कार्य से जुड़े, शादी-विवाह से संबंधित सलाह देने वाले या अंतरराष्ट्रीय मसलों से संबंधित लोग भी सफलता प्राप्त करते हैं। एक कुशल पंडित और धर्म गुरु के रूप में स्थापित हो सकते हैं।

▪13. हस्त नक्षत्र-

इस नक्षत्र में  लोग  सुनार सेहत से संबंधित कार्य करने वाले, हास्य कलाकार, काल्पनिक कहानियां लिखने वाले, उपन्यासकार, रेडियो या टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का संबंध अगर हस्त नक्षत्र से है तो उन्हें अवश्य ही सफलता मिलती है।

▪14. चित्रा नक्षत्र-

इस नक्षत्र में  लोग अपने पैरों पर आसानी से खड़े हो जाते हैं।अपना बिजनेस चलाने वाले, घर की साज-सज्जा, गहने बनाने, फैशन डिजाइनर, मॉडल्स, कॉस्मेटिक, वास्तु-फेंगशुई, ग्राफिक आर्टिस्ट, सर्जन, प्लास्टिक सर्जन, स्टेज आर्टिस्ट, गायक, इन क्षेत्रों में कार्यरत लोग सफलता प्राप्त अवश्य करते हैं।

▪15. स्वाति नक्षत्र-

इस नक्षत्र के लोग व्यापारी, गायक, वाद्य यंत्र बजाने वाले, अध्ययन कार्य में संलिप्त, स्वतंत्र कार्य करने वाले, सामाजिक सेवा में लिप्त लोग सफल होते हैं। इसके अलावा न्यूज रीडर, कम्प्यूटर्स और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग सफलता पाते हैं।

▪16. विशाखा नक्षत्र-

विशाखा नक्षत्र के लोग शराब, फैशन, कला और साथ ही बोलने संबंधित क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा सफल राजनेता, खिलाड़ी, धार्मिक नेता, नर्तक, सैनिक, आलोचक, अपराधियों का संबंध भी इसी नक्षत्र से है।

▪17. अनुराधा नक्षत्र-

अनुराधा नक्षत्र के लोग सम्मोहन क्रिया में लिप्त, ज्योतिष शास्त्री, सिनेमा संबंधित क्षेत्र, फोटोग्राफर, फैक्टरी में काम करने वाले मजदूर, औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, डेटा एक्सपर्ट, अंकशास्त्र विशेषज्ञ, खदानों में काम करने वाले, विदेश व्यापार से संबंधित लोग सफलता प्राप्त करते हैं।

▪18. ज्येष्ठा नक्षत्र-

ज्येष्ठा नक्षत्र के लोग नीति निर्माण से संबंधित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोग, सरकारी अधिकारी, रिपोर्टर्स, रेडियो जॉकी, न्यूज रीडर, टॉक शो होस्ट, वक्ता, काला जादू करने वाले, जासूस, माफिया, सर्जन, हस्त कारीगर, एथलीट्स आदि क्षेत्रों से संबंधित लोग सफलता प्राप्त करते हैं।

▪19. मूल नक्षत्र-

मूल नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों के लिए दवाइयों से संबंधित क्षेत्र, न्याय, जासूसी, रक्षा, अध्ययन जैसे कार्य सफलता दिलवाएंगे। इसके अलावा वक्ता, सार्वजनिक नेता, सब्जियों के व्यापारी, अंगरक्षक, मल्लयुद्ध करने वाले, गणितज्ञ, सोने की खदान में काम करने वाले, घुड़सवार भी सफल होते हैं।

▪20. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र-

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के लोग शिप संबंधी उद्योग में काम करने वाले प्रेरण, अध्यापक, भाषण देने वाले, फैशन एक्सपर्ट्स, कच्चे सामान का विक्रय करने वाले, बालों की सजावट देखने वाले, तरल पदार्थों का कार्य करने मैं सफलता प्राप्त करते हैं।

▪21. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र-


उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के लोग ज्योतिष, वकील, सरकारी अधिकारी, सेना में कार्यरत, अध्ययनकर्ता, सुरक्षा कार्य, व्यापारी, प्रबंधक, क्रिकेट खिलाड़ी, राजनेता और उत्तरदायित्व निभाने वाले कार्यों को करने मैं सफल होते हैं।

▪22. श्रवण नक्षत्र-


श्रवण नक्षत्र के लोग किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले अध्यापक, वक्ता, बौद्धिक, छात्र, भाषाविद, कहानीकार, हास्य अभिनेता, गायन से संबंधित क्षेत्र से जुड़े लोग, टेलीफोन ऑपरेटर्स, मनोवैज्ञानिक, यातायात से संबंधित क्षेत्र में सफलतम होते हैं।

▪23. धनिष्ठा नक्षत्र-

धनिष्ठा नक्षत्र के लोग गायन, वादन, नृत्य, म्यूजिक बैंड इन सबसे संबंधित क्षेत्र मैं सफलता पाते हैं। इसके अलावा मनोरंजन उद्योग, रचनात्मक क्षेत्र, कवि, ज्योतिष शास्त्री, प्रेत आत्माओं को बुलाने वाले लोग सफलता हासिल करते हैं।

▪24. शतभिषा नक्षत्र-

शतभिषा नक्षत्र के लोग ड्रग्स या दवाइयों से संबंधित क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। सर्जन, मदिरा से जुड़े क्षेत्रों में कार्यरत लोग भी सफलता पाते हैं।

▪25. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र-


पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के लोग
मृत्यु से संबंधित किसी भी व्यवसाय मैं सफल होते हैं,जैसे कि कॉफिन बनाने वाले, कब्र खोदने वाले, अंतिम संस्कार से संबंधित सामान का व्यापार करने वाले सफलता पाते हैं। इसके साथ-साथ आतंकवादी, हथियार बनाने वाले, काला जादू करने वाले लोग भी सफलता पाते हैं।

▪26. उत्तराभाद्रपद नक्षत्र-

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के लोग योग और ध्यान से संबंधित क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं। तंत्र-मंत्र करने वाले और रूहानी ताकतों से संपर्क स्थापित करने वाले लोगों को सफलता अवश्य मिलती है। इसके अलावा दान-पुण्य करने वाले लोग भी सफल होते हैं।

▪27. रेवती नक्षत्र-

रेवती नक्षत्र के लोग सम्मोहन क्रिया करने वाले,जादूगर, गायक, कलाकार, आर्टिस्ट, हास्य कलाकार, मनोरंजन करने वाले, कंस्ट्रक्शन बिजनेस मैं सफलता पाते हैं। धार्मिक संस्थानों में कार्यरत लोग भी सफल होते हैं।

 यह लेख पूर्णता शास्त्रोक्त है शास्त्रों में नक्षत्रों के हिसाब से जो कार्य बताए गए हैं उन्हें गुरुदेव मनीष साईं जी ने आपको प्रस्तुत किया है। यदि आप जो कार्य कर रहे हैं उससे संतुष्ट नहीं है, परेशानियों का सामना कर रहे हैं या आप कोई व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो आप गुरुदेव मनीष साईं जी को संपर्क कर सकते हैं। अपनी कुंडली दिखाकर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

🔳  साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन वेद और वैज्ञानिक रिसर्च के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास करता है। संस्थान द्वारा विश्व की समग्र चिकित्सा पद्धतियों को एकजाई कर  समस्या और समाधान कार्यक्रम का निर्माण किया है। इसमें व्यक्ति का जीवन, व्यक्ति का आचरण, व्यक्ति के ग्रहों का संतुलन और उसके जीवन से जुड़ी परेशानियों पर विस्तृत अध्ययन किया जाता है ।उसके बाद समाधान की प्रक्रिया शुरु होती है ।30 लाख के लगभग लोग संस्थान से जुड़े हैं जिनके जीवन में परिवर्तन आया है आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं। आप संस्थान के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं यदि आप यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंगे तो आपको गुरुदेव मनीष साईं जी के वीडियो आसानी से देखने को मिलेंगे इन वीडियो के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। फेसबुक पेज लाइक करेंगे तो आप को तीज त्योहारों की जानकारी के साथ साथ जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं जीवन जीने के लिए अध्यात्म की उपयोगिता क्या है यह सब कुछ जानने को मिलेगा इस पोस्ट के साथ यूट्यूब एवं फेसबुक लिंक भेजी जा रही है कृपया उस पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें और पेज को लाइक करें।
यूट्यूब लिंक-
https://www.youtube.com/user/saikrati1

फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/gurumanishsai/

 🔶🔶संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com
🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩


#नक्षत्र #नक्षत्रअनुसारव्यापार #ज्योतिषअनुसारकार्य #घर #व्यापार #भवन #धर्म #manishsai #vastugurumanishsai #मनीषसाईं #अध्यात्म #तंत्र #मंत्र #सनातनधर्म #हिंदूधर्म #ज्योतिष #वास्तु #टोने #टोटके  #sainath #omsai #saibless #shirdibaba #omsairam #ram #sairam #saibabaofindia  #वास्तुगुरुमनीषसाईं
#ज्योतिषगुरुमनीषसाईं #तंत्रगुरु #तंत्रक्रिया

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं