नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी की पूजा से विवाह में होने वाली बाधा खत्म होती है- मनीष साईं

नवरात्रि का छठा दिन

मां कात्यायनी की पूजा से विवाह में होने वाली बाधा खत्म होती है- मनीष साईं

नवरात्रि का छठा दिन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जिन व्यक्तियों का गुरु अस्त होता है या किसी पाप ग्रह के साथ कुंडली में युति बनाता है ऐसे में मां कात्यायनी की पूजा से ऐसे जातकों को बहुत लाभ होता है। विवाह में होने वाली बाधाएं मां कात्यायनी की पूजा से खत्म होती है। नवरात्रि में आज मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है।

मां कात्यायनी का जन्म कात्यायन ऋषि के घर हुआ था अतः इनको कात्यायनी कहा जाता है। इनकी चार भुजाओं में अस्त्र-शस्त्र और कमल का पुष्प है, इनका वाहन सिंह है।

ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं, गोपियों ने कृष्ण की प्राप्ति के लिए इनकी पूजा की थी। महिषासुर का वध करने वाली मां कात्यायनी ही हैं।

देवी के इस रूप की सबसे अद्भुत बात ये कि इन्होंने अपने पिता के वंश नाम को आगे बढ़ाया। जबकि आमतौर पर ये अधिकार केवल पुत्रों को ही मिला करता है।

कहते हैं मां कात्यायनी की कृपा से विवाह में आ रही बाधा भी बड़ी ही आसानी से दूर हो जाती हैं। विवाह सम्बन्धी मामलों के लिए इनकी पूजा अचूक होती है, योग्य और मनचाहा पति इनकी कृपा से प्राप्त होता है। इस दिन भक्त का ध्यान स्थिर होता है। योगसाधना में इस आज्ञा चक्र का मुख्य स्थान  होता है। इस चक्र में स्थित मन वाला साधक मां कात्यायनी के चरणों में अपना सर्वस्व निवेदित कर देता है। मान्यता है कि मां कात्यायनी अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करती हैं साथ ही ये भी कहा जाता है। मां कात्यायनी की पूजा व आराधना करने से कुंवारी कन्याओं की भी शादी जल्दी हो जाती हैं।

ज्योतिष में बृहस्पति का सम्बन्ध इनसे माना जाना चाहिए।

🔳 नवरात्रि के छठे दिन मां को प्रसन्न करने के लिए करें यह उपाय-

▪दुर्गा मां का छठा रूप माता कात्यायनी है। भक्तों को इस दिन माता कात्यायनी का पीले रंग से श्रृंगार कराना चाहिए।

इस दिन भक्तों के लिए लाल रंग का अधिक महत्व होता है। भक्तों को इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए।

▪मां कात्यायी को मधु यानी शहद युक्त पान बहुत पसंद है। इसे प्रसाद स्वरूप अर्पण करने से देवी अति प्रसन्न होती हैं।

🔳 मां कात्यायनी की पूजा विधि-

माता कात्यायनी की पूजा करने के लिए सबसे पहले जल्दी उठ स्नान कर देवी कात्यायनी का ध्यान करना चाहिए।

माँ कात्यायनी की पूजा करने से पहले माता की मूर्ति को स्थापित करे और सभी पूजन सामग्री एकत्रित कर माँ की पूजा आरम्भ करें। मां कात्यायनी को मधु यानी शहर बहुत पसंद है जल में शहद मिलाकर उन्हें स्नान कराएं।

इसके बाद पहले दिन की ही तरह कलश और उसमे उपस्थित सभी देवी देवताओ की पूजा करनी चाहिए।
इसके बाद माता कात्यायनी के माथे पर सिंदूर या कुमकुम से तिलक लगायें तथा हाथ में फूल लेकर माता की अर्चना करें।
माता के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं तथा धूप अगरबत्ती जलाएं और इत्र चढ़ाएं।
इसके बाद माँ के समक्ष फल, पंचमेवे का प्रसाद चढ़ाएं और मन्त्र का जाप करें।

🔳  माँ कात्यायनी की उपासना के लिए मंत्र-

चन्द्रहासोज्जवलकरा शाईलवरवाहना।

कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।।

इसके अतिरिक्त इस मंत्र से भी मां की आराधना की जाती है पूजा के समय 108 बार मां के इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता:

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

🔳 मां कात्यायनी की पूजा से सामान्य लाभ क्या हैं...

▪ मां कात्यायनी की पूजा से गुरु ग्रह मजबूत होता है गुरु के मजबूत होने से करियर एवं रिलेशन में लाभ होता है।

▪ व्यक्ति को मन को नियंत्रित करने की क्षमता प्राप्त होती है।

▪व्यक्ति अपनी सारी चिंताओं और व्यसनों से मुक्त हो सकता है।

▪व्यक्ति को अद्भुत साहस मिलता है तथा व्यक्ति बाधाओं को लांघ जाता है।

▪विवाह सम्बन्धी कैसी भी बाधा हो, मां कात्यायनी की पूजा से समाप्त हो जाती है।

🔳  साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन वेद और वैज्ञानिक रिसर्च के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास करता है। संस्थान द्वारा विश्व की समग्र चिकित्सा पद्धतियों को एकजाई कर  समस्या और समाधान कार्यक्रम का निर्माण किया है। इसमें व्यक्ति का जीवन, व्यक्ति का आचरण, व्यक्ति के ग्रहों का संतुलन और उसके जीवन से जुड़ी परेशानियों पर विस्तृत अध्ययन किया जाता है ।उसके बाद समाधान की प्रक्रिया शुरु होती है ।30 लाख के लगभग लोग संस्थान से जुड़े हैं जिनके जीवन में परिवर्तन आया है आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं। आप संस्थान के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं यदि आप यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करेंगे तो आपको गुरुदेव मनीष साईं जी के वीडियो आसानी से देखने को मिलेंगे इन वीडियो के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। फेसबुक पेज लाइक करेंगे तो आप को तीज त्योहारों की जानकारी के साथ साथ जीवन में क्या करना चाहिए और क्या नहीं जीवन जीने के लिए अध्यात्म की उपयोगिता क्या है यह सब कुछ जानने को मिलेगा इस पोस्ट के साथ यूट्यूब एवं फेसबुक लिंक भेजी जा रही है कृपया उस पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें और पेज को लाइक करें।
यूट्यूब लिंक-
https://www.youtube.com/user/saikrati1

फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/gurumanishsai/

 🔶🔶संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com
🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए
 #नवरात्रि #व्यापार #धर्म #अध्यात्म #तंत्र #मंत्र
#मांकात्यायनी #सनातनधर्म #हिंदूधर्म #ज्योतिष #वास्तु #टोने #टोटके #DhuniMai #sainath #omsai #saibless #shirdibaba #omsairam #ram #sairam #saibabaofindia #saibabaofshirdi #jaisai #blessingsofsai #allahmalik #saiblessings #shradaaursaburi #manishsai

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं