राशि अनुसार वृक्ष पर जल चढ़ाएं और भाग्य चमकाए- मनीष साईं

राशि अनुसार वृक्ष पर जल चढ़ाएं और भाग्य चमकाए- मनीष साईं


हमारी प्राचीन एवं वेदोक्त परंपरा के अनुसार पहले के समय  ऋषि मुनि जातक की कुंडली में कोई दोष होता था  तो उसे  वृक्ष पर जल चढ़ाने तथा विभिन्न वृक्षों की  लकड़ी से  यज्ञ में आहुति डालने की सलाह देते थे ज्योतिष शास्त्र में भी  कई जगह इसका उल्लेख मिलता है। यदि कोई व्यक्ति महंगे रत्न धारण नहीं कर सकता  तो राशि अनुसार  वृक्ष पर जल चढ़ाता है तो कुंडली में उसके जो दोष है  वह खत्म हो जाते हैं। वैसे भी वृक्षों की सेवा करना जल चढ़ाना तथा नए वृक्ष लगाना प्रकृति के प्रति प्रेम रखना बहुत बड़ी सेवा है। ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रहों के अलग-अलग वृक्ष बताए गए हैं। इन वृक्षों की विधि-विधान से पूजा करने पर ग्रहों के दोष दूर होते हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह अशुभ फल देने वाला हो या किसी ग्रह की कुदृष्टि हो या बुरा प्रभाव देने वाले ग्रहों की युति हो या कोई अशुभ योग बन रहा हो तो ऐसी स्थितियों में पेड़ों से संबंधित कई उपाय हैं, जिन्हें अपनाने पर कुछ ही समय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगते हैं और व्यक्ति की असफलता सफलता में बदल जाती है तथा उसके भाग्य का सितारा चमक जाता है।


आइए जानते हैं राशि अनुसार इन पेड़ों को करें जल अर्पित...

▪मेष एवं वृश्चिक- खैर

▪वृषभ एवं तुला- गूलर

▪मिथुन एवं कन्या- अपामार्ग

▪कर्क- पलाश

▪सिंह- आक

▪धनु एवं मीन- पीपल

▪मकर एवं कुंभ- शमी

सभी वृक्षों का अपना अलग महत्व है लेकिन कुछ वृक्ष ऐसे है जिनका शास्त्रों में काफी महत्व बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि पीपल में जल अर्पित करने से सभी प्रकार के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अन्य वृक्ष जैसे नीम, बरगद, बेलपत्र, अशोक, चंदन, आम आदि की भी पूजा की जाती है या इनके फल, पत्ते, तने को पूजा में शामिल किया जाता है। 

पीपल में जल चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती या ढय्या में बहुत जल्द लाभ प्राप्त होता है, कालसर्प दोष का प्रभाव भी कम होता है। जिन लोगों का भाग्य साथ नहीं देता उन्हें पीपल में प्रतिदिन जल चढ़ाकर, सात परिक्रमा करनी चाहिए। इससे कुछ ही दिनों में व्यक्ति को भाग्य का साथ अवश्य मिलने लगेगा। जिस व्यक्ति का मंगल खराब होता है उसे नीम के वृक्ष पर जल चढ़ाना चाहिए। यदि आपकी कुंडली में दोष है तो आप राशि अनुसार मेरे द्वारा बताए गए पेड़ों पर जल अर्पित करें कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा तथा आपका भाग्य का सितारा चमक जाएगा।

⚫ यदि आपका घर वास्तु के हिसाब से नहीं बना है तो तमाम तरह की समस्याएं बनी रहेगी जैसे कि  धन, स्वास्थ्य, व्यापार, करियर, आपसी मनमुटाव जैसी समस्याएं। विश्व प्रसिद्ध वास्तु, ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी से आप अपने घर का वास्तु ठीक करवा सकते हैं। वास्तु विजिट भी करवा सकते हैं,तथा वास्तु परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं।

▪यूट्यूब पर मनीष साई जी के वीडियो देखने के लिए

यूट्यूब लिंक-

https://www.youtube.com/user/saikrati1

▪फेसबुक पर महत्वपूर्ण लेख तथा तीज त्योहारों की जानकारी के लिए

फेसबुक लिंक-

https://www.facebook.com/gurumanishsai/


 🔶🔶 परामर्श प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-


 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

संपर्क- 09617950498

Whatsapp number- 7000632297

Website- www.gurumanishsai.com


🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩


#राशिअनुसारजलचढ़ाएं #ज्योतिषमेंजलचढ़ानेकेलाभ #पीपलपरजलचढ़ाएं  #मंगलशांतिहेतुनीमपरजलचढ़ाएं  #ज्योतिषशास्त्रऔरजल #मंदिरकाउचितस्थान #ईशानकोण #वास्तुटिप्स #vastutips   #तंत्रमंत्र #घर #व्यापार #भवन #धर्म #अध्यात्म #तंत्र #मंत्र #सनातनधर्म #हिंदूधर्म #ज्योतिष #वास्तु #टोने #टोटके #sainath #omsai #saibless #shirdibaba #omsairam #vastugurumanishsai #manishsai #sairam  #मनीषसाईं #वास्तुगुरुमनीषसाईं
#ज्योतिषगुरुमनीषसाईं #तंत्रगुरु #तंत्रक्रिया

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं