वास्तु दोष से बचने के लिए नीले रंग की बाल्टी का इस्तेमाल करें -मनीष साईं

वास्तु दोष से बचने के लिए ब्लू कलर की बाल्टी का इस्तेमाल करें- मनीष साईं



रेमेडियल वास्तु मैं स्नानघर में किस तरह की पार्टी का उपयोग करना चाहिए इसके बारे में भी बताया गया है। लोग विभिन्न तरीके कलर की बाल्टी इस्तेमाल करते हैं कुछ कलर की बाल्टी ऐसी होती है जिन से नुकसान हो सकता है। जैसे कि लाल कलर जोकि फायर एलिमेंट का कलर है यदि इस कलर की बाल्टी इस्तेमाल की जाती है तो घर में झगड़े हो सकते हैं।
पर्पल कलर की बाल्टी यूज करने से धन वृद्धि नहीं होती है। सफेद कलर की बाल्टी यूज करने से प्रोजेक्ट डीले होते हैं। मेरे 25 वर्षों के वास्तु पर अनुभव और विभिन्न रिसर्च के माध्यम से यह पाया है कि हमेशा यह ध्यान रखना है कि ब्लू कलर की बाल्टी यूज करने से सुख समृद्धि तथा शांति प्राप्त होती है और वास्तु दोष भी दूर होता है।

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं