राशि अनुसार जानिए व्यक्तित्व, कार्य, सफलता एवं गुणधर्म- मनीष साईं

राशि अनुसार जानिए व्यक्तित्व, कार्य, सफलता एवं गुणधर्म- मनीष साईं

ज्योतिष में राशियों से भी व्यक्ती के जीवन का पता चलता है। उसका व्यक्तित्व कैसा है, उसका कार्य क्या है, उसे सफलता किस कार्य में मिलेगी यह राशि के गुणधर्म से पता चल जाता है। विश्व प्रसिद्ध वास्तु,ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी के अनुसार आइए 12 राशियों के जातकों के कार्य एवं व्यक्तित्व के बारे में जानते हैं।
 1-मेष लग्न - मेष लग्न वाले व्यक्ति अग्र सोच, प्रवृत्ति,अधीरता,अस्थिरता,उतालापन,नये- नये विचार व गतिधियों में रुचि,वीर हिम्मती,साहसी,अभितानी,पौरुषत्व की अधिकता, असहनशीलता,चुनौती स्वीकारना,क्रोधी स्वभाव,व आक्रमण की प्रवृत्ति होती है। ऐंसे व्यक्ति संगठन या संस्था के मुखिया,नेतृत्वकर्ता, टेक्कनीकल में कार्य,सुरक्षा व सहायता जैसे कार्यो में सफल होते है।

2-वृष लग्न – वृष लग्न चूकि बैल का प्रतीक होती है अतः स्वतंत्र विचरण ,पुष्ट शरीर,मस्त चाल,मजबूत जंघायें,षारीरिक सुख,आनन्द व विषयासक्ति इस लग्न वालों के प्रमुख गुण माने जाते है। पृथ्वी तत्व होने के कारण जमीन से संबंधित कार्यो में रुचि अधिक होती एवं आवास ,भोजन व भोग में रुचि होती है । स्थिर स्वभाव होने के कारण बदलाव पंसंद नहीं करते, प्रचलित नियम पर चलना , रुढिवादी  एवं लकीर के फकीर होते है एवं आगे होने की जगह पीछे चलने में अधिक रुचि होती है। ऐंसे लोग किसान,व्यापारी,बैंकर,दुकानदार अर्थत वैष्य वर्ग से संबधित कार्यो में सफल होते है।

3-मिथुन लग्न- मिथुन राशि का वायु तत्व होने के कारण स्थिरता एवं धैर्य की कमी होती एवं विचार,चिंतन,उत्सुकता के कारण मानसिक जगत में अधिक विचरण करते है। वायु के समान कहीं भी विचारों से या शारीरिक रुप से पहुच सकते है। ऐंसे लोग अध्ययन प्रिय,अध्ययन व अध्ययापन रुचि होती है ,समय के अनुसार ढल जाना इनका गुण होता है एवं  माध्यम बन कर मित्रता कराने में दक्ष होते है। इस प्रकार इस राशी वाले जातक अध्ययनशीलता के साथ-साथ व्यापारिक बुद्धि एवं अंतरमुखी प्रतिभा के धनी होने के कारण शिक्षक, वक्ता, प्रवचनकर्ता, व्यापारी,पत्रकार, ज्योतिषी,गुप्तचर,वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक, सम्पादक, लेखक एवं दलाल जैसे कार्य में सफल होते है।

4-कर्क लग्न- कर्क राशि जलीय राशि होने के कारण जल के समान आगे बढने की लालसा,गति बढाने में ,विकसित होने में अपनी अनूभूतियों  और भावनाओं  को क्रियात्मक एवं रचनात्मक रुप देने में बहुत तेज होते है। तमोगुण की अधिकता के कारण,जिद,अहं व हठीपन की अधिकता होती है,स्वभाव से चंचल एवं चद्रमा स्वामी के कारण चन्द्र की कलाओं की तरह स्वभाव व मन बदलतने बाला ,जलीय स्थान अधिक  प्रिय होता है। कल्पनाशक्ति ततीव्र होने के कारण सुन्दर कवि, दार्शनिक, साहित्यकार, अभिनेता,डाक्टर ,नर्स नमक ,रत्नो के व्यापारी,,नाविक,गोताखोर,दूध व जल संबंधी कार्य करने वाले होते है।

5-सिंह लग्न- सिंह राशि के कारण जन्मजात शूरवीरता, श्रेश्ठता, उत्कर्ष, वैभव, राज्यधिकार, निर्भीक, उदार, अभिमानी,ओज, युक्त,हिम्मत न हारना,एवं सिद्धांत के पक्के होते है। सिंह राशि का स्वामी सूर्य   आत्मकारक  होने के कारण आत्मबल की अधिकता,कठिन परिस्थितियों में विचलित न होना,स्वजंत्र विचार धार एवं किसी के अधीनस्थ न रहने की आदत होती है। इस लग्न वाले व्यक्ति पुलिस विभाग,अपराध शाखा,रौबीले,परिश्रम व साहसिक कार्य ,सेना,पुलिस,खिलाडी,वकालत,वन विभाग संबंधी कार्यो में सफल होते है।

6-कन्या लग्न- कन्या राशि पृथ्वी तत्व एवं स्त्री संज्ञक होने के कारण सांसारिक ,आनन्द व भोग के साथ यथार्थता का भी समन्वय और प्रकृतिक स्वभाव होता है विद्याध्ययन व शिल्प कला है। सौन्दर्य, कला,पे्रम,सेवा, सुन्दरता,शांति, ,चतुरता,विद्वता, लेखक ,चंचलता,स्त्रियोचित  गुणों की अधिकता, सुन्दरता,लज्जा ,वाणी माधुर्य आदि गुण पाये जाते है। इस राशि वालों में कभी कभी आध्यामित्क गुणों की भी अधिकता होती है जिससे आध्यात्मिक क्षेत्र में भी आगे जाते है। इस राशि वाले साहित्यकार, एजेन्ट, औषधिज्ञाता,मंत्री,रत्न पारखी,सेवक ,साधु,मठाधीष जैसे कार्यो में सफल होते है।

7-तुला लग्न- तुला अर्थात तराजू तुला लग्न वाले किसी भी बात तौलने का कार्य करते जिसका तात्पर्य बहुत सौच विचार के बाद निर्णय पर पहुचते हैं एवं संतुलन शक्ति भी बहुत रहती है।इस राशि वाले व्यापार में बहुत सफल होते है व समाज में व्योहारिक भी सिद्ध होते है। चर सवभाव व वायु तत्व प्रधान होने के कारण स्थिरता की कमी रहती एवं दिमाग सदैव चलायमान होता जिससे ये लोग एक जगह स्थिर भी नहीं टिक पाते है। ऐंसे व्यक्ति राजनीतिज्ञ,तेज बुद्धि,कला प्रिय होने के कारण नेता, निर्देशक, सेक्रेटरी,कलाकार,व्यापारी,न्यायधीश,वकील जैसे कार्यो में सफल होते है।

8-वृश्चिक लग्न- वृश्चिक लग्न स्थिर स्वभाव व जल तत्व प्रधान होने के कारण इनके व्यक्तित्व में आकर्षण , न्याय, विश्लेषण की शक्ति के साथ-साथ धैर्य,घमण्ड,जलन,इर्षा  भी अधिक रहती है। वैसे प्रथम प्रहार की आदत नहीं होती लेकिन किसी के द्वारा छेडे जाने पर बिच्छू के समान बदलें में  पूरी ताकत से  जबाब देते है,ऐंसे जातक दार्शनिक ,पुलिस, इंजीनियर,एैलोपैथिक डाक्टर, अनुसंधनात्मक कार्य,आलोचक जैसे कार्यो में सफल होते है।

9-धनु लग्न- धनु लग्न अग्नि तत्व व द्विस्भाव होने के कारण साहसी,महत्वकाक्षीं,धार्मिक सोच एवं दोहरे व्यक्तित्व वाले होते है एवं ऐंसे लोग नेतृत्व करने वाले,उपदेशक,कर्मकाण्डी,अध्यापक,सलाहकार,योग प्रशिक्षक, पुस्तकीय कार्य,कानून,धर्माध्यक्ष, मठाधीश, जैसे कार्यो में सफल होते है।

10-मकर लग्न- मकर लग्न चर स्वभाव व पृथ्वी तत्व होने के कारण बहुभोगी,उच्च अभिलाषी,उत्साही के साथ साथ झगडालू, काठिनाई सामना करने की शक्ति लेकिन समय आने पर विनम्रता ,दोहरे विचार, रहस्यवाद, आध्यात्मिक रुचि एवं कूटनीतिज्ञता के गुण होते है। ऐंसे लोग समाज सेवक, दार्शनिक, लेखक ,निर्माता सलाहकार व गाईड जैसे कार्यो में सफल होते है।

11-कुम्भ लग्न- स्थिर स्वभाव व वायु तत्व के कारण मध्यस्थता,एकत्रित करना,गुप्त रखना,स्थिरता एवं दृढता मुख्य गुण है। इस राशि वाले जातक शिल्प विद्या,कलाकार व कला प्रेमी,राजदूत,लेखक,निर्देशक जैसे कार्यो में सफल होते है।

12- मीन लग्न- मीन राशि द्विस्वभाव व जल तत्व प्रधान होने के कारण आकर्षक चेहरा,सुन्दर नैत्र,चैडा माथा,बडा चेहरा,रहस्यमय विचार,धर्म व आध्यात्म में रुचि वाले होते है लेकिन ऐंसे जातक छल,कपट,षडयंत्र से दूर ही रहते है। इस राशि वाले व्यक्ति शिक्षक,लेखक,अनुसंधनात्मक कार्य,वैद्य,जन हितकारी कार्य,रत्न व्यापार औषधि जैसे कार्यो में सफल होते है।

⚫ किसी भी प्रकार के ज्योतिष वास्तु तंत्र संबंधी परामर्श के लिए विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं,जैसे कि  धन, स्वास्थ्य, व्यापार, करियर, आपसी तंत्र मंत्र, जादू टोना, जैसी समस्याएं।  वास्तु विजिट भी करवा सकते हैं,तथा वास्तु परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं।

▪यूट्यूब पर मनीष साई जी के वीडियो देखने के लिए
यूट्यूब लिंक-
https://www.youtube.com/user/saikrati1
▪फेसबुक पर महत्वपूर्ण लेख तथा तीज त्योहारों की जानकारी के लिए
फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/gurumanishsai/

 🔶🔶 परामर्श प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

▪संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com

🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩

#राशियोंकेगुणधर्म #राशिअनुसारव्यक्तित्व #राशियां  #बारहराशि  #मेष #वृष #तुला #वृश्चिक #धनु #मिथुन #कर्क #सिंह #कन्या  #मकर #कुंभ #मीन  #वास्तुटिप्स #vastutips   #तंत्रमंत्र #घर #व्यापार #भवन #धर्म #अध्यात्म #तंत्र #मंत्र #सनातनधर्म #हिंदूधर्म #ज्योतिष #वास्तु #टोने #टोटके #sainath #omsai #saibless #shirdibaba #omsairam #vastugurumanishsai #manishsai #sairam  #मनीषसाईं #वास्तुगुरुमनीषसाईं
#ज्योतिषगुरुमनीषसाईं #तंत्रगुरु #तंत्रक्रिया

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं