सूर्य खराब होने पर पाचन तंत्र में होती है दिक्कत, जानिए सूर्य से संबंधित बीमारियां और उपाय- मनीष साईं

सूर्य खराब होने पर पाचन तंत्र में होती है दिक्कत, जानिए सूर्य से संबंधित बीमारियां और उपाय- मनीष साईं


शरीर में कुल पांच तत्व पाए जाने की बात कही गई है। ये हैं- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। इसके अलावा तीन धातुओं के होने की बात भी कही गई है। ये हैं- कफ, वात और पित्त। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि ये पांच तत्व और तीन धातुएं सभी नौ ग्रहों से नियंत्रित होते हैं। इन सभी नौ ग्रहों के अलग-अलग तत्व बताए गए हैं। कहते हैं कि इन तत्वों की शरीर में कमी हो जाती है तो हम बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। चलिए जानते हैं कि सूर्य ग्रह के कमजोर होने से कौन सी बीमारी होने की बात कही गई है।

  सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। कहते हैं सूर्य के कारण हड्डियों और आंखों की दिक्कत होती है। इसके साथ ही पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों के लिए भी सूर्य को जिम्मेदार माना गया है। इसके अलावा अस्‍थि‍ विकार , सिरदर्द , पित्त रोग , आत्मिक निर्बलता , ने‍त्र में दोष आदि।

जब सूर्य अशुभ फल देने लगता है, तो जातक के जोड़ की हड्डी दर्द देती है। शरीर अकड़ने लगता है। मुंह में थूक बार-बार आता है। घर में भैंस या लाल गाय हो तो उस पर संकट आता है।

🌞सूर्य के खराब होने पर और बीमारियों से बचने के सरल उपाय:-

▪प्रत्येक कार्य करने से पहले मीठा खाएं।

▪बहते पानी में गुड़ व तांबा बहाएं।

▪रविवार का व्रत करें।

▪विष्णु जी की आराधना करें।

▪चरित्र ठीक रखें अर्थात् गलत कार्यों से बचें।

▪सूर्य को मिश्री युक्त जल चढ़ाएं।

▪किसी भी सूर्य मंत्र का 21 बार जाप करें।

▪रविवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करें।

▪ॐ घ्रणि सूर्याय नम: का जाप करें।

▪आदित्य-ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

▪माणिक्य अनामिका अंगुली में धारण करें।

▪माणिक्य, गुड़, कमल-फूल, लाल-वस्त्र, लाल-चन्दन, तांबा, स्वर्ण सभी वस्तुएं एवं दक्षिणा रविवार के दिन दान करें।

⚫ किसी भी प्रकार के ज्योतिष वास्तु तंत्र संबंधी परामर्श के लिए विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं,जैसे कि  धन, स्वास्थ्य, व्यापार, करियर, आपसी तंत्र मंत्र, जादू टोना, जैसी समस्याएं।  वास्तु विजिट भी करवा सकते हैं,तथा वास्तु परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं। विवाह ,गृह प्रवेश तथा किसी भी प्रकार के मुहूर्त के लिए आप संस्थान में संपर्क कर सकते है।

▪यूट्यूब पर मनीष साई जी के वीडियो देखने के लिए
यूट्यूब लिंक-
https://www.youtube.com/user/saikrati1
▪फेसबुक पर महत्वपूर्ण लेख तथा तीज त्योहारों की जानकारी के लिए
फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/gurumanishsai/

 🔶🔶 परामर्श प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

▪संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com

🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩

#surya #bimariya #health #suryashanti #rog #manishsai #astrologytips #jyotishupay 

Comments

  1. Hamara koi kaam nahi ban raha hai bahut pareshan hai Humko date of birth Malik Nahin Hai Mera Naam Vijay Yadav Pyaar Karke Mera Samadhan bataiye Hamara Pet Ka dikkat jyada hai khana hajam nahi hota Pyaar Karke hamara kaam bhi nahi banta hai kripya Karke Samadhan bataiye

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं