लकवा, गठिया और आकस्मिक दुर्घटना का कारण है शनि जानिए उपाय- मनीष साईं

लकवा, गठिया और आकस्मिक दुर्घटना का कारण है शनि जानिए उपाय- मनीष साईं

शरीर में कुल पांच तत्व पाए जाने की बात कही गई है। ये हैं- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। इसके अलावा तीन धातुओं के होने की बात भी कही गई है। ये हैं- कफ, वात और पित्त। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि ये पांच तत्व और तीन धातुएं सभी नौ ग्रहों से नियंत्रित होते हैं। इन सभी नौ ग्रहों के अलग-अलग तत्व बताए गए हैं। कहते हैं कि इन तत्वों की शरीर में कमी हो जाती है तो हम बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। चलिए जानते हैं कि शनि ग्रह के कमजोर होने से कौन सी बीमारी होने की बात कही गई है।

ज्योतिष के अनुसार शनि की वजह से व्यक्ति को स्नायु तंत्र और दर्द से जुड़ी समस्याएं होती हैं। इस स्थिति में व्यक्ति का चलना-फिरना बंद हो जाने की मान्यता है। इसके अलावा शनि के कारण लकवा , वात रोग , घुटनों में दर्द , गठिया , पैरों में पीड़ा , आकस्मिक दुर्घटना जैसे रोग से मनुष्य शिकार होता है वह या नहीं सोच पाता की बीमारी क्यों आई है।


यदि आप शनि से संबंधित बीमारियों से  ग्रस्त है  तो आपको यह जानना जरूरी है कि  शनि के अशुभ होने पर क्या लक्षण होते हैं।

जानिए शनि के अशुभ होने के लक्षण:-

शनि जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक को घर की परेशानी आती है। शनि अशुभ होने से घर गिरने की स्थिति भी आ सकती है. जातक के शरीर के बाल भी झड़ने लगते हैं। विशेषकर भौंह के बाल झड़ने लगे, तो समझना चाहिए कि शनि अशुभ फल दे रहा है।

बीमारी से मुक्ति के लिए सरल उपाय:-

▪शनिवार का व्रत करें।

▪रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं।

▪नीलम अथवा जामुनिया मध्यमा अंगुली में पहनें।

▪सांप को दूध पिलाएं।

▪लोहे का छल्ला जिसका मुंह खुला हो मध्यमा अंगुली में पहने।

▪नित्य प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।

▪यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है।

▪सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।

▪ मंगलवार तथा शनिवार को काले कंबल का दान बहुत लाभदायक बताया गया है।

▪ शनिवार को काले चने किसी गरीब को दान देने से भी बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

⚫ किसी भी प्रकार के ज्योतिष वास्तु तंत्र संबंधी परामर्श के लिए विश्व प्रसिद्ध वास्तु ज्योतिष एवं तंत्र गुरु मनीष साईं जी से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं,जैसे कि  धन, स्वास्थ्य, व्यापार, करियर, आपसी तंत्र मंत्र, जादू टोना, जैसी समस्याएं।  वास्तु विजिट भी करवा सकते हैं,तथा वास्तु परामर्श भी प्राप्त कर सकते हैं। विवाह ,गृह प्रवेश तथा किसी भी प्रकार के मुहूर्त के लिए आप संस्थान में संपर्क कर सकते है।

▪यूट्यूब पर मनीष साई जी के वीडियो देखने के लिए
यूट्यूब लिंक-
https://www.youtube.com/user/saikrati1
▪फेसबुक पर महत्वपूर्ण लेख तथा तीज त्योहारों की जानकारी के लिए
फेसबुक लिंक-
https://www.facebook.com/gurumanishsai/

 🔶🔶 परामर्श प्राप्त करने के लिए संपर्क करें-

 साईं अन्नपूर्णा सोशल फाउंडेशन 156, सहयोग विहार शाहपुरा थाने के पास भोपाल (मध्य प्रदेश)

▪संपर्क- 09617950498
Whatsapp number- 7000632297
Website- www.gurumanishsai.com

🚩🚩 सबका भला हो सब सुख पाए🚩🚩

#shani #rog #health #bimariya #shanikerog #shanidosh #medicalastrology #jyotish #manishsai #vastugurumanishsai

Comments

Popular posts from this blog

तांत्रिक क्रिया के शिकार तो नहीं जाने, यदि ब्लैक मैजिक, वशीकरण, बंधन तथा मारण का प्रयोग आप पर हुआ है तो यह उपाय करें :मनीष साईं🚩🚩

कड़ा पहनने से मिलती है मन की शांति, मां लक्ष्मी होती है प्रसन्न -मनीष साईं

दुकान या शोरूम मेहनत के बावजूद नहीं चल रहे हैं, बिक्री घट गई है, कर्ज बढ़ गया है तो यह महत्वपूर्ण उपाय करें -मनीष साईं